Power of the powerless and vioce of the Voiceless
Main Menu
Calling you viewers to contribute generously. May be to help support a young woman to either add to her savings for a machine. To support with rent for a center. To provide a day's midday meal for 60 children or even less. Or whatever you can every mite counts. The Almighty will bless you and your family abundantly.

आश्रयहीन बच्चों के शिक्षिका को किया गया सम्मानित


Facebook Twitter Google+



आश्रय अभियान के तत्वाधान में आज स्थानीय जमुना आश्रम सिन्हा लाइब्रेरी रोड , पटना में आश्रय अभियान के निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डॉरोथी फर्नांडीस की अध्यक्षता में बड़ी हर्षोल्लास के साथ शिक्षक सम्मान दिवस मनाया। सर्वप्रथम सिस्टर ऐप के साथ सिस्टर डॉरोथी सहित सभी शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया । इस अवसर पर आश्रय अभियान द्वारा संचालित आश्रयहीन बच्चों के लिए शिक्षा केन्द्र के शिक्षिकाओं को उनके द्वारा आश्रयहीन बच्चों के बीच शिक्षा के द्वीप जगाने के लिए किये गये उत्कृष्ठ कार्यो को देखते हुए स्टॉल गुलाब पुष्प एवं प्रशंससित पत्र देकर सम्मानित किया गया । आश्रयहीन शिक्षिका एवं छात्रों ने केक काटकर ’’हैप्पी टीचर्स डे’’ के स्वर में कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया ।

आश्रयहीन बच्चों की शिक्षिका सर्वश्री कुसुम देवी , सविता देवी , शारदा देवी ने शिक्षिक दिवस अपना - अपना मार्गदर्षन एवं अपने विचारों को रखी । “एक लड़की के जीवन का सफर” विषय को सिस्टर डॉरोथी , तनुजा एवं आषा ने विस्तार पूर्वक से रखी । ’’हमारे सामने क्या चुनौतिया’’ विषय को सिस्टर डॉरोथी ने रखी । प्रार्थना गीत आषा ने स्वागत भाषण सिस्टर डॉरोथी फर्नांडीस की । लड़कियों के जीवन में सुधार के लिए प्रेरणा दायक फिल्म को दिखाया गया ।

इस अवसर पर आश्रय अभियान के निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डॉरोथी फर्नांडीस ने कही कि शिक्षक सम्मान दिवस डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं । डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन विख्यात शिक्षाविद और दर्षन शास्त्री थे । वे हमारे देश शिक्षक दिवस का खास महत्व हैं। क्योंकि यहाँ गुरूजनों को भगवान से भी श्रेष्ठ ओर पूज्य माना जाता हैं। प्राचीनकाल से ही भारत में गुरू के प्रति समर्पण और भक्ति का भाव रखने की परम्परा रही हैं । सिस्टर फर्नांडीस ने कही कि आश्रय अभियान द्वारा संचालित आश्रयहीन बच्चों के शिक्षा केन्द्र की शिक्षिका एंव नैनो ज्ञान दीप की शिक्षिका आश्रयहीन और समाज के अंतिम कगार पर खड़े लोगों के बच्चों के बीच शिक्षा का ज्योति जगाने का उत्कृष्ट कार्य की हैं।



Our Institution

Primary School in Rural
Islamganj Village, Maner, Patna

Learning Centres in Urban
T.V Tower, HIG Colony Patna

Janta Flat, Bahadurpur, Patna

Gaighat, Patna

Gayatri Mandir, Kankerbagh, Patna

Our Skill Training Centres

Islamganj- Maner

T.V Tower – Bhoothnath Road, Patna

Gaighat- Patna

Punai Chak- Patna

Gardanibagh- Patna

Chitokhra- Patna

Kaushal Nagar – Patna


©2018-2023 Jan Kalyan Vikas Samiti, Patna, Bihar (India)

For Suggestions Mail To: info@jkgvs.in


Total Visit: 1651752

Maintained By:Inno Groove Technologies